Menu
blogid : 24335 postid : 1307880

चलो कुछ लम्हे साथ बांटें….. 3

Zindagi Ka Safar
Zindagi Ka Safar
  • 22 Posts
  • 19 Comments

हम सभी लोगो को अपनी ज़िन्दगी में दोस्त चाहिए, जो हर अच्छे और बुरे समय में साथ दें,काम आएं. ऐसे रिश्तेदार चाहिए जो हमेशा साथ देने के लिए तयार रहे पर क्या कभी हम खुद को देखने की कोशिश की है की क्या हम इन दोनों वर्गो में आते है …
मैंने अक्सर देखा है की जब हम किसी काम को करते है तो पहला विचार यह होता है की इसमें मेरा कितना फायदा होगा और दूसरे का कितना चाहे वह आपका दोस्त ही क्यों न हो . एक हद तक यह सही भी है पर कई बार हम कुछ ऐसा करते है की अगर हमे कोई फायदा किसी काम को करने से नहीं हो रहा और फिर भी करना पड़ता है तो हम कई बार कोशिश करते है की वह फायदा किसी अपने का न हो भले ही किसी अनजाने का हो जाये.ऐसा क्यों करते है हम , यह हमारे सव्वरथि होने की चरमसीमा है या समाज ने हमे ऐसा बनने को मज़बूर कर दिया है ..?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh